Site icon INQUILAB INDIA

विधायक ने दिवंगत कार्तिक चौधरी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावुक हो दिया श्रद्धांजलि

IMG 20240625 WA0002

श्रवण आकाश, खगड़िया

खगड़िया जिला अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के डुमरिया बुजुर्ग निवासी प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं चर्चित पुर्व सरपंच दिवंगत कार्तिक चौधरी के निधन के उपरांत विधायक डॉ संजीव कुमार ने परिजनों से मिल उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावुक होकर श्रद्धांजलि के पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी। मौजूद लोगों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया । सन् 1937 ई० में उनका जन्म हुआ और और बीते 13 मई, 2024 को स्वर्गवास हुआ। उनके पुत्र प्रभाष कुमार उर्फ बबलू चौधरी ने बताया कि बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी, वह गंभीर बीमारी से ग्रसित थे। जिनके कारण हीं उनकी निधन हो गई थी।

वही विधायक डॉ संजीव कुमार ने भावुक हो कहा कि नेक दिल वाले इंशान सह हमारे परिवार से तीन दशक पुराना रिश्तेदार का गुजर जाना बिल्कुल दुखद है। ईश्वर इन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि दिवंगत कार्तिक चौधरी शिक्षा हीं नहीं बल्कि समाजसेवी, मृदुभाषी व बड़े हीं नेक इंसान थे। वे पंचायत चुनाव गठन से लगातार 4 बार सियादतपुर अगुवानी पंचायत के सरपंच पद सुशोभित किया था।

अंततः उन्होंने कहा कि आप जनसेवा के अपने पुनीत कार्यों और विचारों के माध्यम से सदैव हम सब की हृदय में रहेंगे। उनकी कमी हम लोगों को हमेशा खलेगी। मौके पर मुखिया राहुल कुमार, विजय चौधरी, पंकज चौधरी, ध्रुव कुमार शर्मा, समाजसेवी श्रवण आकाश, सच्चिदानंद चौधरी, रजनीश कुमार चौधरी सहित क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोगों ने उनकी तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

Exit mobile version