छेड़खानी के विरोध करने पर पीड़ित परिवार पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला

IMG 20221003 WA0003

दबंग ने घर में घुस किया जानलेवा हमला आधा दर्जन जख्मी

IMG 20220912 WA0015

श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से

खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता थाना क्षेत्र के माधवपुर पंचायत के मुरादपुर गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर एक ही परिवार के पांच सदस्यों को दबंगों ने बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के लोग भी जख्मी बताया जा रहा हैं। घटनाक्रम के बाद सभी जख्मी का इलाज परबत्ता सीएचसी में कराया गया। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही हैं। वहीं जख्मी राजू कुमार ने बताया कि गांव के एक युवक भतीजी के साथ लगातार अभद्र शब्दों का कर अश्लील हरकत करता था, जहां बीते शनिवार को जबरदस्ती हद से ज्यादा अपनी अश्लीलता की घटना को लेकर उतारु हों किशोरी बच्ची के बारंबार इंकार करने के उपरांत नहीं मान रहे थे। अंततः किसी तरह बच्ची अपने आप को सुरक्षित बचा भागने में कामयाब रही। इसके पश्चात परिजनों ने युवक के इस निंदनीय रवैए को लेकर शिकायत करने पहुंचे तो आरोपी युवक आक्रोशित हो गया। जिसके बाद आधे दर्जन लोग घर में घुसकर परिवार के सभी सदस्य के साथ लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से मारपीट कर जख्मी कर दिया। वहीं इस घटनाक्रम में गोरख दास, दशरथ दास के पुत्र श्रवण कुमार, मंटू दास की पत्नी सीता देवी, दशरथ दास के पुत्र राजू दास, ज्योति कुमारी व अन्य लोगों जख्मी हुए हैं।

IMG 20220926 WA0008
IMG 20221003 WA0002
सीएचसी परबत्ता में ईलाजरत घायल
IMG 20220926 WA0009 1

वहीं दबंगों द्वारा इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने मदद कर सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी परबत्ता में भर्ती कराया। मौके पर तैनात चिकित्सक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सभी घायलों का इलाज सफलता पुर्वक कर दी गई हैं। प्राथमिक उपचार के उपरांत इधर जख्मी ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई हैं। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि माधवपुर पंचायत में छेड़छाड़ की घटनाओं में पिछले कई महीनों से काफी वृद्धि हो रही हैं। इसके बावजूद मौजूद लोगों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से मामले को लेकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की हैं। वहीं परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र पाल ने बताया कि सभी घायलों का तत्काल उपचार कराया गया हैं। इसके साथ ही साथ घायल परिजनों द्वारा लिखित आवेदन भी स्वीकृत कर ली गई हैं। अंततः मामले की जांच पुरी कर सभी दबंगों की दबंगियां अविलंब ठिकाने लगा एक एक कर सबों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

IMG 20220922 WA0010

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *