गोपालपुर के पुरोधा, पूर्व सांसद को नम आंखों से दी अंतिम विदाई, उमड़ा जनसैलाब ।।
नवगछिया। पूर्व सांसद डॉक्टर आरके राणा का बुधवार को निधन के उपरांत, शुक्रवार देर रात्री उनका पार्थिव शरीर, पटना पहुंचने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना आवास पर अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। वहीं शनिवार को नारायणपुर स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन को शुभचिंतकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भारी भीड़ के बीच सबों ने नम आंखों से डॉक्टर आरके राणा अमर रहे के नारे के बीच हर कोई भाव-विभोर था। गंगा घाट चकरामी में राजनीतिक क्षेत्र के हस्तियो से लेकर गांव के आम लोग तक पहुंचे। तत्पश्चात उनके पुत्र ने मुखाग्नि दिया और वे पंचतत्व में विलीन हुए। मौके पर पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल सहित राजद नेताओं द्वारा उनके पार्थिव शरीर पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया। बुलो मंडल ने कहा, नवगछिया की धरती ने अनमोल रत्न खोया है। डॉ राणा अपने अविस्मरणीय कार्यकाल के लिए हमेशा याद रहेंगे। इस अवसर पर गोपालपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शैलेश कुमार, जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान, युवा राजद जिलाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टिनू, जिला महासचिव संजय मंडल, मिडिया प्रभारी शुभम यादव, अशोक कुमार, मनोज यादव, धर्मेंद्र कुमार, नंदू यादव, प्रखंड प्रमुख शंकर प्रसाद उर्फ दल्लू यादव, प्रमुख प्रतिनिधि श्रीकांत यादव, पूर्व विधायक नीरज यादव, अधिवक्ता हिमांशु यादव, उपाध्यक्ष रणधीर यादव, युवा राजद महासचिव सौगंध साह, गौरव कुमार, गोरीशंकर यादव, प्रमोद चौबे, सुबोध यादव, मनोज फौजी, हेमंत राज, कमल कुमार, आजाद अंसारी सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।