नवगछिया। बिहपुर सीएचसी में रविवार को बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह सहित बिहपुर थाना के आधा दर्जन गृहरक्षक जवानों को कोविड-19 का बूस्टर डोज दिया गया। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि कोरोना के तीसरी लहर को देखते हुए पुलिसकर्मीयों को बूस्टर डोज काफ़ी लाभदायक है। पुलिसकर्मी जिनका दूसरा डोज लिए 9 माह हो गया है, उन्हें यह डोज निश्चित रुप से लेना है। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बूस्टर डोज लेने के बाद लोगों से कोरोना के तीसरा बूस्टर डोज लेने की अपील की।
थानाध्यक्ष सहित गृह रक्षक जवानों ने लिया बूस्टर डोज ।। Inquilabindia
थानाध्यक्ष सहित गृह रक्षक जवानों ने लिया बूस्टर डोज ।। Inquilabindia
