47वीं बिहार राज्य सीनियर जोनल कबड्डी प्रतियोगिता 2021 का शानदार उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ।
कबड्डी प्रतियोगिता में कुल पांच जिला से दस टीमों ने भाग ली है।
मेजबान भागलपुर सहित कटिहार, बांका,मुंगेर, जमुई।
उद्घाटन मैच भागलपुर बनाम बांका के बीच हुआ जिसमें भागलपुर ने रोमांचक मुक़ाबले में बांका को 57-34 से हराया वहीं दूसरे मैच में मुंगेर ने कटिहार को 31-29 से हराकर आगे बढ़ा है।
उद्घाटन समारोह में मौजूद थे समाजसेवी नरेश सिंह निषाद,कमलकिशोर शर्मा, शंभू शर्मा, लड्डू सिंह, सुभाष सिंह, चंदन भरद्वाज, बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन के अनुपम आशीष, आयोजन समिति के स्वागताध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग।
ऑफिशियल – प्रशांत राज, साकेत सिंह, दिलीप शर्मा, सद्दाम आलम, लक्की, मणिभूषण शर्मा, प्रभाकर कुमार, छोटी कुमारी, सचिन, रविकांत रंजन, सिकन्दर विश्वकर्मा, सचिन कुमार ।