फर्जी फेसबुक आईडी से फ़ोटो वायरल करने को लेकर किशोरी की माँ ने एसपी को दिया आवेदन
नवगछिया। नवगछिया थाना क्षेत्र के गाँव की एक महिला ने शनिवार को नवगछिया थाना समेत एसपी को आवेदन देकर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पुत्री का फोटो वायरल करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाई की मांग की है। आवेदन में कहा है, पिछले दो माह से नवगछिया थाना के वार्ड संख्या- 16 निवासी अमर कुमार और नवगछिया नवादा के रौनक कुमार ने जानबूझकर गंदे नियत से पुत्री के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अभद्र टिप्पणी और फोटो के साथ खुद की तस्वीर लगाकर वायरल कर रहे है। भयवश, नाबालिक छात्रा घर से बाहर नही जा पा रही है। किशोरी इस वर्ष दसवीं परीक्षा पास कर इंटर में नामांकन लेना चाहती है। तनाव से उसकी मानसिक संतुलन पर बहुत गहरा असर पड़ रहा है। पूर्व में भी युवक कोचिंग जाने के दौरान रास्ते मे मोबाइल नम्बर देकर बात करने का दबाव बनाता था। जिस कारण पुत्री ने मक्खातकिया कोचिंग में जाना छोड़कर नवगछिया में दूसरा कोचिंग जाने लगी। परंतु यहां भी अन्य दोस्तो के साथ परेशान करता था। पीड़ित किशोरी की माँ ने थानाध्यक्ष से मामला दर्ज कर जांचोपरांत उचित कानूनी कार्यवाई करने की गुहार लगाई है। नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण ने कहा कि आवेदन मिला है जांचोपरांत कानूनी कार्यवाई होगी।