झोलाछाप डॉक्टर के सुई लगाते ही बच्ची की बिगड़ी तबियत, हुई मौत
भागलपुर से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट
भागलपुर में झोलाछाप डॉक्टर के सुई लगाने के बाद बच्ची की मौत हो गई।मौत के बाद परिजनो ने हंगामा शुरू कर दिया। जब परिजन उसके क्लिनिक पर पहुंचे आरोपी झोला छाप डॉक्टर फरार हो गया।
मृतक विक्रम ताती की 4 वर्षीय पुत्री अंजनी कुमारी बताई जाती है। घटना सबौर थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव के
मंठ टोला की है।
मृतक अंजनी कुमारी के नाना शंकर तांती ने बताया कि अंजनी बचपन से ही ननिहाल में ही रहती थी। मंगलवार से उसे बुखार लगा था इस वजह से गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर लक्ष्मण मंडल से इलाज करवा रहे थे। बुधवार की सुबह झोला छाप डॉक्टर ने ज्यों ही अंजलि को सुई दिया बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी।सुई लगाते ही अंजनी को लगातार उल्टी होने लगा। आनन-फानन में परिजन उसे सबौर पीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे भागलपुर रेफर कर दिया। शंकर तांती ने बताया कि फिर उसे लेकर भागलपुर के कई निजी क्लीनिक ले गए जहां डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। मायागंज अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
माँ की स्थिति बिगड़ी- मृतक के पिता विक्रम तांती ने बताया कि अंजनी की मौत की सूचना मिलते ही अंजनी की मां गुड़िया कुमारी का रो रो कर बुरा हाल हो गया।फिलहाल गुड़िया कुमारी को भी निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है।
परिजन कराएंगे प्राथमिकी दर्ज-
मृतक के पिता विक्रम तांती ने बताया कि झोला छाप डॉक्टर लक्ष्मण तांती ने बताया कि सबौर थाना को घटना की सूचना दी गयी है,अभी तक पुलिस नही आई है।