दुधैला काली मंदिर प्रागण मे गंगोत्री जागरण मंच बिहार सम्मेलन का उदघाटन पुर्व मंत्री बीमा भारती ने फिता काट कर किया गया|
दुधैला काली मंदिर के प्रागण में एक दिवसीय संमेलन का उदघाटन पुर्व मंत्री सह रुपौली विधायक बीमा भारती, पुर्व अतिपिछड़ा आयोग के अध्यक्ष डॉ.रतन मंडल ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित एंव फिता काट किया|
भागलपुर सुलतानगंज के दुधैला काली मंदिर के प्रागण में गंगोत्री जागरण मंच बिहार के तत्वावधान में एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम का उदघाटन पुर्व मंत्री सह रुपौली विधायक बीमा भारती, पुर्व अतिपिछड़ा आयोग के अध्यक्ष प्रो. डॉ.रतन मंडल, पुर्व जिला अध्यक्षा सविता देवी, ने दीप प्रज्वलित कर एंव फिता काट कर किये|
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नवादा मुखिया बंदना देवी, किरण भारती, महेंद्र मंडल, राज कुमार मंडल पुर्व जिला परिषद,प्रविण कुमार पुर्णिया, मुंगेर जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष अशौक मंडल,मुखिया अरविंद मंडल, रवि सुमन कुमार उर्फ अरुण मंडल, अशौक कुमार,अजय कुमार समाजसेवी,जदयू नेता शशि भुषण कुमार, राजद नेता प्रेमजीत कुमार,जय प्रकाश मंडल, थे|कार्यक्रम का मंच संचालन कृष्ण किंकर मंडल,एंव मंच कि अध्यक्षता जवाहर मंडल ने कि | कार्यक्रम के दौरान पुर्व मंत्री सह रुपौली विधायक बीमा भारती एंव पुर्व अतिपिछड़ा आयोग के अध्यक्ष प्रो. डाॅ.रतन मंडल ने गंगोत्री जागरण मंच बिहार के माध्यम से गंगोत्री जाती उत्थान के लिये शिक्षा, नैतिकता, राजनैतिक, समाजिक उत्थान के लिये जगह यह कार्यक्रम किया जाएगा| जिससे गंगोत्री जाती के लोगों का उत्थान हो सके | इस दौरान गंगोत्री जागरण मंच के सदस्य सहित इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे|