RJD के द्वारा केंद्र सरकार के पेट्रोल डीजल एवं खाद्य पदार्थ की बढ़ती महंगाई के विरोध में शव यात्रा निकाला गया।।

RJD के द्वारा केंद्र सरकार के पेट्रोल डीजल एवं खाद्य पदार्थ की बढ़ती महंगाई के विरोध में शव यात्रा निकाला गया।।

IMG 20210719 WA0099

रवींद्रनाथ ठाकुर।नवगछिया जिला राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर नवगछिया जिला राष्ट्रीय जनता दल की इकाई ने केंद्र सरकार के पेट्रोल डीजल एवं खाद्य पदार्थ की बढ़ती महंगाई के विरोध में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद नेता व पूर्व प्रत्याशी शैलेश कुमार के नेतृत्व में बैलगाड़ी एवं पैदल मार्च के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार की शव यात्रा निकाली गई। इस शव यात्रा की शुरुआत नवगछिया एन एच 31 राजद कार्यालय से निकलकर अनुमंडल कार्यालय परिसर तक जाकर शवरूपी पुतले का हिंदू रीति रिवाज के साथ विधिवत रूप से अंतिम संस्कार किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नवगछिया के जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान एवं संचालन जिला प्रधानमहासचिव संजय कुमार मंडल ने किया। पत्रकारों से बात चीत करते हुए गोपालपुर विधानसभा के राजद नेता व पूर्व प्रत्याशी शैलेश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार केवल और केवल पूंजी पतियों की सरकार जो गरीबों की कभी भी सुध नहीं लेने वाली हैं। गरीब इस कमरतोड़ महंगाई के बोझ के तले दबे जा चले जा रहे हैं। भारत की भोली भाली गरीब जनता को इन्होंने के जियो फोन के माध्यम से लूटने का काम किया है और अब कोरोना वेक्सीन, डीज़ल, पेट्रोल एवं गैस की कीमत वृद्धि के माध्यम से लूटने की कवायद शुरू हो गई है। जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने कहा कि अपने भारत से पेट्रोल नेपाल को सप्लाई किया जाता है जो आज की तारीख में वहां पर नेपाल सरकार 85 रुपए लीटर बेच रही है। जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी महोदय को ज्ञापन सोते हुए मीडिया से कहा कि कहा कि अगर मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल की महंगाई पर रोक नहीं लगाई राष्ट्रीय जनता दल के सिपाही इससे भी ज्यादा विकराल रूप में प्रदर्शन करेंगे। इनके साथ अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहिउद्दीन, आपदा प्रबंधन की अशोक यादव, राजद नेता मुखिया संघ के सचिव फौजी मुखिया, किसान प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष रामविलास सिंह, जिला अध्यक्ष गौरी शंकर यादव छात्र संघ के जिलाध्यक्ष हेमंत सिंह, नगर अध्यक्ष तनवीर अहमद, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष हिमांशु यादव, गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे, इस्माइलपुर प्रखंड उपाध्यक्ष अरविंद दास, वीरेंद्र चौरसिया, खगेश यादव, रणवीर यादव, मुनव्वर आलम,धर्मेंद्र यादव, साधुपुर पंचायत अध्यक्ष पिंकू कुमार, नीरज कुमार शिशु कुमार के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने शवदाह संस्कार के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *