नहाए खाए के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय महापर्व छठ ।। Inquilabindia

IMG 20211107 WA0018

नहाए खाए के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय महापर्व छठ।

भागलपुर सुल्तानगंज मे नहाए खाए को लेकर सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा तट पर छठ व्रतियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। बताते चलें कि लोक आस्था का महापर्व चार दिवसीय छठ नहाए खाए के साथ शुरू हो गई है।

IMG 20211107 WA0017

बता दें कि चार दिवसीय पर्व को लेकर हर चौक चौराहे पर प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था किए गए हैं। वहीं जिला प्रशासन के निर्देश पर अजगैबीनाथ गंगा घाट पर एसडीआरएफ की टीम को लगाई गई है। इतनी तादाद में छठ व्रतियों की भीड उमड पड़ी है। जिससे हर जगह जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है। सुबह से ही गंगा स्नान के लिए छठ व्रती गंगा घाट पहुंचकर गंगा स्नान कर रहे हैं। जाम की समस्या को लेकर सीओ शंभुशरण शरण राय ,विडिओ मनोज कुमार मुर्मू ,थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने जगह जगह मोनिटरिंग कर रहे हैं।लेकिन छठ वर्तीयो कि भीड एंव जाम कि समस्याओं को देखते हुए।प्रशासन को जाम से निजात दिलाने मे पसीने छुटते हुए दिखाई दे रहे हैं। विधि व्यवस्था प्रतिनिधि एएसआई अशोक सिंह ने बताया कि सुबह 2:00 बजे से ही गंगा स्नान करने के लिए भारी संख्या में छठ व्रती अपनी निजी वाहन तथा प्राइवेट वाहन लेकर गंगा स्नान करने पहुंच रहे हैं।

IMG 20211107 WA0016

पुलिसकर्मी की कमी के कारण जाम कि समस्या उत्पन्न हो गई है। जाम कि समस्याओं के लिए जगह जगह वेरिकेटिंग लगाया गया हैं।और जगह जगह पुलिसकर्मी,एंव चौक चौराहों पर ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र को भी तैनात किया गया है जिससे जाम से छुटकारा मिल सके। वहीं छठ व्रतियों ने बताया कि गंगा स्नान करने में बहुत परेशानी हो रही है घाट फिसलन भरी होने के कारण छठ व्रतियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि विधायक ललित नारायण मंडल द्वारा गंगा घाट का निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया था की जितनी जल्द हो घाट पर हो रही परेशानी को दूर किया जाए। लेकिन अभी तक फिसलन भरी घाट का कोई समाधान नहीं किया गया है। जिससे छठ व्रतियों को गंगा स्नान करने में काफी परेशानी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *