Site icon INQUILAB INDIA

मां काली मंदिर का नींव स्वामी आगमानंद जी के द्वारा हुआ संपन्न

IMG 20240720 WA0007

नवगछिया- क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर दक्षिणेश्वरी मां काली मंदिर के नव मंदिर निर्माण हेतु शुक्रवार को मंदिर का नींव संत स्वामी आगमानंद महाराज जी श्री के द्वारा विधिवत प्रकांड विद्वानों की अगुवाई में संपन्न हुआ। नींव से पहले मां काली की अराधना व स्वस्तिक वाचन से प्रारंभ कर की गई। पूजा समापन के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया। वहीं श्रद्धालुओं को मां काली महिमा का वाचन करते हुए संत स्वामी आगमानंद जी ने कहा कि मंदिर ईश्वर का दिव्य निवास होता है। इसे भक्ति, पवित्रता और शांति का शाश्वत स्थान माना जाता है।

CARRER SOLUTIONS

पूजा स्थल और भक्ति, शिक्षा और सद्भाव के लिए समर्पित एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक परिसर में कालातीत आध्यात्मिक संदेश, जीवंत भक्ति परंपराएँ और प्राचीन वास्तुकला सभी इसकी कला और वास्तुकला में प्रतिध्वनित होते हैं। अतः हम सबों को धार्मिक स्थल के निर्माण में सहायक बनना चाहिए। मौके पर मां काली पूजा समिति के अध्यक्ष पिंटू यादव, पंडित प्रभात झा, पंडित अमित झा, कैलाश यादव, राम जी पोद्दार, कैलाश पोद्दार, सुधीर यादव, आशीष झा सहित हजारों की संख्या में महिलाएं एवं पुरूष अनुयायियों की भीड़ देखी गई।

Exit mobile version