नवगछिया:- अंगक्षेत्र भागलपुर जिले के नवगछिया में अनुमंडल का पहला भव्य साईंनाथ मंदिर नवनिर्माणधिन है ज्ञात हो कि श्री साईंनाथ विश्व संस्थान भागलपुर के अध्यक्ष डॉ पी राम केडिया के कुशल मार्गदर्शन में नवगछिया ईकाई ने श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति का गठन कर अनुमंडल का पहला साईंनाथ मंदिर का निर्माण करवाया है मंदिर के निर्माण से साईं भक्तों सहित श्रद्धालुओं में काफी हर्ष का माहौल है श्री साईंनाथ मंदिर का निर्माण होना क्षेत्रवासियों के लिए अनोखा दृश्य है ।
इस अवसर पर श्री साईंनाथ विश्व संस्थान भागलपुर के अध्यक्ष डॉक्टर पी राम केडिया ने कहा है की साईं बाबा हमेशा मानवता, प्रेम और दायुलता को अपना धर्म माना है उनका अटल संदेश है सबका मालिक एक है उनके अद्भुत महिमा से
साईं बाबा का मंदिर विश्वभर में स्थापित किया गया है।

इस बाबत श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने बताया कि त्याग और वैराग्य कि प्रतिमुर्ती साईं बाबा के महिमा का गुणगान करना सूर्य को दिया दिखाने के समान है साईं बाबा अनंत है सर्वत्र है
साथ ही नवगछिया के साईं नगर सहौरा में साईं बाबा का मंदिर नवनिर्माणधिन है प्रतिमा स्थापना के लिए आम जनमानस का सहयोग प्राप्त होना महत्वपूर्ण है
मौके पर श्री सदगुरू साईंनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश रमण, कार्यकारी अध्यक्ष श्री शुभम कुमार, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष श्री सुरेश प्रसाद,
सलाहकार पूर्व सांसद अनिल यादव, कार्यक्रम संयोजक सह मिडिया प्रभारी मोहन पोद्दार, सचिव निर्मल सिंह, अशोक उर्फ डबलू सिंह सहित अन्य साईं भक्तोंगण सामिल है||