नवगछिया अनुमंडल का पहला अनोखा भव्य साईंनाथ मंदिर नवनिर्माणधिन ।।

नवगछिया अनुमंडल का पहला अनोखा भव्य साईंनाथ मंदिर नवनिर्माणधिन ।।

IMG 20220304 WA0040

नवगछिया:- अंगक्षेत्र  भागलपुर जिले के नवगछिया में अनुमंडल का पहला भव्य साईंनाथ मंदिर नवनिर्माणधिन है ज्ञात हो कि श्री साईंनाथ विश्व संस्थान भागलपुर के अध्यक्ष डॉ पी राम केडिया के कुशल मार्गदर्शन में नवगछिया ईकाई ने श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति का गठन कर अनुमंडल का पहला साईंनाथ मंदिर का निर्माण करवाया है  मंदिर के निर्माण से साईं भक्तों सहित श्रद्धालुओं में काफी हर्ष का माहौल है श्री साईंनाथ मंदिर का निर्माण होना क्षेत्रवासियों के लिए अनोखा दृश्य है ।
इस अवसर पर श्री साईंनाथ विश्व संस्थान भागलपुर के अध्यक्ष डॉक्टर पी राम केडिया ने कहा है की साईं बाबा हमेशा मानवता, प्रेम और दायुलता को अपना धर्म माना है उनका अटल संदेश है सबका मालिक एक है उनके अद्भुत महिमा से
साईं बाबा का मंदिर विश्वभर में स्थापित किया गया है।

img 20220304 wa00393874223581023812296

इस बाबत श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने बताया कि त्याग और वैराग्य कि प्रतिमुर्ती साईं बाबा के महिमा का गुणगान करना सूर्य को दिया दिखाने के समान है साईं बाबा अनंत है सर्वत्र है
साथ ही नवगछिया के साईं नगर सहौरा में साईं बाबा का मंदिर नवनिर्माणधिन है प्रतिमा स्थापना के लिए आम जनमानस का सहयोग प्राप्त होना महत्वपूर्ण है
मौके पर श्री सदगुरू साईंनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश रमण, कार्यकारी अध्यक्ष श्री शुभम कुमार, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष श्री सुरेश प्रसाद,
सलाहकार पूर्व सांसद अनिल यादव, कार्यक्रम संयोजक सह मिडिया प्रभारी मोहन पोद्दार, सचिव निर्मल सिंह, अशोक उर्फ डबलू सिंह सहित अन्य साईं भक्तोंगण सामिल है||

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *