स्कार्पियो ने बाइक को मारी टक्कर बाइक सवार एक की मौत
स्टेट हेड श्रवण आकाश की रिपोर्ट मुंगेर में स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई,जबकि उसके बेटे और दामाद की हालत गंभीर है।घटना गंगटा-संग्रामपुर सड़क मार्ग अंतर्गत पतघाघर चौक के पास हुई। जानकारी के अनुसार टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के भुना गांव निवासी शम्भू तांती (47) अपने बड़े बेटे राहुल एवं दामाद बालेश्वर के साथ बांका के बेलहर प्रखंड स्थित बसमाता गांव में अपने द्वितीय पुत्र श्रीकांत ताती के लिए लड़की देखने जा रहा था। इसी दौरान पतघाघर चौक के पास संग्रामपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। जिसमें टक्कर बाइक पर बैठे एक की मौत एवं दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैंlघटना के बाद स्थानीय लोगों ने मृत शंभू तांती के बेटे और दामाद को संग्रामपुर PHC में भर्ती करवाया, जहां से डॉक्टरों ने दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रोड पर लगातार हादसे हो रहे हैं। पुलिस वाहनों की तेज रफ्तार पर जल्द से जल्द लगाम लगाए। लोगों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द मुआवजा प्रदान करने की मांग की है।