अमरपुर व बभनगामा के किसानो ने खाद की कालाबाजारी व किल्लत के विरोध में 14 नम्बर सड़क को किया घँटों जाम,खाद के अभाव में खराब हो रही फसलें ।। Inquilabindia

अमरपुर व बभनगामा के किसानो ने खाद की कालाबाजारी व किल्लत के विरोध में 14 नम्बर सड़क को किया घँटों जाम,खाद के अभाव में खराब हो रही फसलें ।। Inquilabindia

IMG 20220122 WA0000

बिहपुर में यूरिया खाद के लिए दूसरे दिन भी किसानों ने सड़क किया जाम

अमरपुर व बभनगामा के किसानो ने खाद की कालाबाजारी व किल्लत के विरोध में 14 नम्बर सड़क को किया घँटों जाम,
खाद के अभाव में खराब हो रही फसलें

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड क्षेत्र में खाद की किल्लत व कालाबाजारी के विरोध में लगातार किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को लत्तीपुर चौक पर सैकड़ों ग्रामीणों सहित किसानों ने यूरिया खाद की कालाबाजारी एवं खाद की कमी के विरोध में आक्रोशित होकर तीन घँटे तक 14 नम्बर सड़क को बांस बल्ली लगाकर जाम किया था। साथ ही सूबे की नीतीश सरकार के विरोध में नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियो के कार्य पर भी आक्रोश प्रकट किया था।

IMG 20220122 WA0001

वहीं शुक्रवार को अमरपुर और बभनगामा के किसानों का भी आक्रोश फुट पड़ा और किसान का हुजूम सड़क पर आकर प्रदर्शन करने के बाद शांत हुए। इस दौरान किसानों ने स्थानीय प्रशासन सहित एक जनप्रतिनिधि का नाम लेकर मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। जानकारी पाकर बिहपुर अंचलाधिकारी बलिराम प्रसाद और बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझा कर भारी मसक्कत के बाद किसी तरह सड़क को जाम से मुक्त कराया।

IMG 20220121 WA0027

इस दौरान एक घंटे तक ग्रामीणों ने 14 नम्बर मुख्य सड़क को बांस बल्ली लगाकर घँटों तक जाम रखा। ग्रामीणों ने कहा कि खाद दुकानदार खाद को ऊंचे दामो में कालाबाजारी करता है और प्रशासन आश्वासन के अलावे कोई ठोस पहल नही कर रहे हैं। प्रखंड कृषि पदाधिकारी अश्वनी कुमार ने बताया कि जल्द से जल्द किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने लोगों से धैर्य के साथ रहने की अपील की साथ ही कहा कि किसी भी हालत में किसान की फसल पर बुरा असर नही पड़ेगा। किसानों को कालाबाजारी करने वाले खाद दुकानदार के बारे में सूचना देने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *