कालिन्दी नगर में विवाहिता का बेडरूम में शव मिला
गोपालपुर थाना क्षेत्र के कालिंदी नगर कालूचक गांव में मंगलवार की सुबह एक विवाहिता का बेडरूम में शव मिला। जिसकी पहचान रितेश कुमार की 21 वर्षीया पत्नी रोशनी कुमारी के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया .शव का गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।
विवाहिता की हत्या की सूचना मिलने के बाद उसके मायके पक्ष खगड़िया जिला के अंतर्गत छत्तीसनगर से परिजन कालिंदी नगर गांव पहुंचे। मृतका की मां रानी देवी ने बताया कि 4 वर्ष पूर्व मैंने अपनी बेटी रोशनी कुमारी का शादी बड़े ही धूमधाम से कालिंदी नगर गांव में किया था। शादी के बाद मेरी बेटी रोशनी को एक बेटा ऋशव और एक बेटी रिया है। लेकिन शादी के बाद से ही दहेज के लिए मेरी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था। दामाद रितेश कुमार और परिवार के अन्य सदस्य मिलकर दहेज के लिए मारपीट करता था। मेरी बेटी को मायके छत्तीसग नगर में भी दामाद पीटता था।मारपीट के बाद कालिंदी नगर लेकर चला आता था। अब इस सबसे जी नहीं भरा तो मेरी बेटी को गला दबाकर हत्या कर दी।दामाद ,सास सरिता देवी,ससुर खोखो सिंह व ननद ने गला दबाकर मेरी बेटी की हत्या कर दियादिया।