बिहपुर के रेलवे ईजीनियरींग दुर्गा मंदिर का पट खुला ।। Inquilabindia

IMG 20221002 WA0150
  • कोलकाता, बंगाल से ढाक लेकर पहुंचे ढाकियों ने मंदिर के पट खुलते ही ढाक की थाप से पावन व भक्तिमय हुआ माहौल

नवगछिया। अनुमंडल क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर हर ओर श्रद्धा व भक्ति रस का माहौल है। सुबह से देर शाम तक जय माता दी के जयकारे श्रद्धालु लगा रहे है। रविवार को आदिशक्ति देवी दुर्गा के मंदिरों के पट श्रद्धालुओं के दर्शन व पूजन के लिए खुल गए। बिहपुर के रेलवे ईजीनियरींग दुर्गा मंदिर में कोलकाता, बंगाल से हरसाल की तरह इस बार भी ढाक लेकर पहुंचे ढाकियों ने मंदिर के पट के खुलने के दौरान आरती के समय पूरे वातावरण को ढाक की थाप से पावन व भक्तिमय बना दिया।इस मंदिर के प्रधान पुजारी शंकर मिश्र व सहायक पुजारी हेमंत कुमार शर्मा ने बताया कि यहां आज यानि अष्टमी से दसवीं पूजा तक श्रद्धालूओं के द्वारा बांग्ला ढाक की थाप पर मां भगवती की महाआरती होती है।

रविवार को शाम साढ़े छह बजे के बाद अष्टमी प्रवेश हो गया। वहीं महासप्तमी पर माता के कालरात्रि स्वरूप, नवपत्रिका व महानिशा पूजन भी हुआ। बताया गया कि सोमवार को महाष्टमी अपराह्न चार बजकर नौ मिनट तक रहेगा।सोमवार को ही महागौरी स्वरूप व संधिपूजन होगा। जबकि चार अक्टूबर को महानवमी व्रत व माता के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा, त्रिशूलनी हवन व कुंआरी पूजन एवं पांच अक्टूबर को विजयादशमी, अपराजिता पूजन, खोईछा पूजन जयंतीग्रहण व नीलकंठ दर्शन होगा। जबकि बिहपुर के रेलवे ईजीनियरींग, लोकोशेड, लत्तीपुर व बिक्रमपुर दुर्गा मंदिर की प्रतिमा का विसर्जन छह अक्टुबर को होगा।जबकि बभनगामा, दयालपुर व मिलकी की प्रतिमा का विसर्जन पांच अक्टूबर को होगा। बिहपुर थाना की पुलिस क्षेत्र भ्रमण में लगातार लगे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *