नवगछिया बाल बैडमिंटन संघ के जिला सचिव ने राज्य के राजस्व मंत्री को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
राज्य के भूमि सुधार व राजस्व मंत्री सह भागलपुर जिले के प्रभारी मंत्री रामसूरत राय ने शुक्रवार की शाम में बिहपुर व खरीक प्रखंड के सीमा स्थित लत्तीपुर-नरकटिया जमींदारी तटबंध का निरीक्षण किया।इस दौरान क्षेत्रीय विधायक ई.शैलेंद्र,फ्लड कंट्रोल,सोनवर्षा के अजय उर्फ लाली कुंवर ने बुके व अंगवस्त्रम देकर व नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।जिला सचिव ज्ञानदेव ने बिहपुर,सोनर्षा,गौरीपुर आदि गांव में बाल बैडमिंटन,वालीबाल व कबड्डी खेल की चल रही गतिविधि से मंत्री को अवगत कराया।
वहीं मंत्री श्री राय ने नरकटिया तटबंध की ताजा स्थिति के बारे में फ्लड कंट्रोल,विभाग नवगछिया के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार से जानकारी प्राप्त किया।मंत्री ने तटबंध के स्थाई मजबूतीकरण को जरूरी बताया।उन्होंने तटबंध पर बैरिकेट व बोल्डर पीचिंग कराने को लेकर सीएम एवं जल संसाधन मंत्री से बात करने की बात कही।इस मौके पर नीतेश कुमार चौधरी समेत ग्रामीणों व किसानों ने नरकटिया के पास ही उपधारा पर क पुल बनवाने की मांग भी किया।इससे पूर्व तटबंध पहुंचने पर मंत्री का अभिनंदन भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों द्वारा किया गया।
अभिनंदन करने वालों में सोनवर्षा के मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण उर्फ फोर्ड,भागलपुर भाजपा जिलाध्याक्ष राेहित पांडेय,बिहपुर मंडल अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी,भाजयुमो अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी,कल्याण झा,बबलू मोदी,भोला कुंवर,मुन्नी राय,कन्हैया,गौतम कुमार,संतोष कुमार सावर्ण व संजय राय आदि समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ताओ समेत इलाके के लोगों व किसानों की उपस्थिति थी।