देश के महापुरुष महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के मौके पर बिहपुर कांग्रेस स्वराज आश्रम में बापू के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर नम आंखों से उन्हें याद किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहपुर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला एवं कार्यक्रम के संचालन युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद सबरार आलम ने की इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि के तौर पर भागलपुर जिला अल्पसंख्यक के जिला संयोजक मोहम्मद अरशद अली भी उपस्थित हुए।। पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद खुर्शीद बिहपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद इबरार आलम मृत्युंजय मिश्रा राजीव कुमार मोहम्मद जहांगीर मिंटू कुमार कई युवा साथी उपस्थित हुए वही।। जिला संयोजक अरशद अली ने कहा हम सभी को बापू के बताए हुए रास्ते पर चल कर ही आज जो देश में हालात हैं उसे बचाया सकता है यह नरेंद्र मोदी की सरकार देश बेचने में लगी हुई है दूसरी ओर प्रखंड अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला ने कहा बापू की हत्या करने वालों को भाजपा सरकार गोडसे को महान मानती है ऐसे गद्दारों को भारत देश छोड़कर चले जाना चाहिए युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सबरारआलम ने कहा बापूजी जो सपना देखा था युवाओं के लिए वह सपना यह नरेंद्र मोदी की सरकार ने तोड़ के रख दिया है युवा बेरोजगार हैं अगर अपनी हक की लड़ाई के लिए आवाज बुलंद करते हैं तो यह निकम्मी सरकार छात्र एवं शिक्षक को लाठी बरसाने आंसू गैस गाली एवं झूठे केस कर जेल में डालने का काम करती है
महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि बिहपुर के स्वराज आश्रम में मनाया गया।। Inquilabindia
महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि बिहपुर के स्वराज आश्रम में मनाया गया।। Inquilabindia
