महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि बिहपुर के स्वराज आश्रम में मनाया गया।। Inquilabindia

महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि  बिहपुर के स्वराज आश्रम में मनाया गया।। Inquilabindia

IMG 20220130 WA0050

देश के महापुरुष महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के मौके पर बिहपुर कांग्रेस स्वराज आश्रम में बापू के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर नम आंखों से उन्हें याद किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहपुर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला एवं कार्यक्रम के संचालन युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद सबरार आलम ने की इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि के तौर पर भागलपुर जिला अल्पसंख्यक के जिला संयोजक मोहम्मद अरशद अली भी उपस्थित हुए।। पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद खुर्शीद बिहपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद इबरार आलम मृत्युंजय मिश्रा राजीव कुमार मोहम्मद जहांगीर मिंटू कुमार कई युवा साथी उपस्थित हुए वही।। जिला संयोजक अरशद अली ने कहा हम सभी को बापू के बताए हुए रास्ते पर चल कर ही आज जो देश में हालात हैं उसे बचाया सकता है यह नरेंद्र मोदी की सरकार देश बेचने में लगी हुई है दूसरी ओर प्रखंड अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला ने कहा बापू की हत्या करने वालों को भाजपा सरकार गोडसे को महान मानती है ऐसे गद्दारों को भारत देश छोड़कर चले जाना चाहिए युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सबरारआलम ने कहा बापूजी जो सपना देखा था युवाओं के लिए वह सपना यह नरेंद्र मोदी की सरकार ने तोड़ के रख दिया है युवा बेरोजगार हैं अगर अपनी हक की लड़ाई के लिए आवाज बुलंद करते हैं तो यह निकम्मी सरकार छात्र एवं शिक्षक को लाठी बरसाने आंसू गैस गाली एवं झूठे केस कर जेल में डालने का काम करती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *