दो दिन से लापता दरोगा के पुत्र का बभनगामा बहियार से शव बरामद ।। Inquilabindia
बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा के वार्ड नंबर पांच तीनखुट्टी टोला निवासी सीतामढी में पदस्थापित एएसआई केदार कुमर के पुत्र 22 वर्षीय रोहित कुमार का शव बभनगामा बहिया के एक गेहूं खेत से बरामद किया गया है. गेहूं कटनी करने के दौरान लोगों ने जब युवक के शव को देखा तो इलाके ले सनसनी फैल गयी. दोपहर बाद तक शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी थी. शाम में मृतक रोहित की मां मंजू देवी और भाई चंदन कुमार ने शव की शिनाख्त की. रोहित की हत्या गला रेत कर की गयी है. जबकि गर्दन पर भी जख्म के निशान हैं और शरीर के अन्य हिस्सों पर पिटाई किये जाने का निशान स्पष्ट देखा गया है।।
बरामद शव में कीड़े लग गए थे और दुर्गंध भी कर रहा था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि रोहित की हत्या अपहरण के कुछ घंटे बाद ही कर दी गयी होगी. घटना स्थल पर शव के अलावा पुलिस को कुछ भी नहीं मिला है. मालूम हो कि सोमवार की रात नौ बजे रोहित घर से निकला था और ग्यारह बजे रात को रोहित ने अपनी बहन को एक ऑडियो मैसेज भेज कर कहा कि वह जमुई में है, उसका अपहरण हो गया है और अपराधियों द्वारा 45 लाख रुपये फिरौती मांगने की बात भी रोहित ने कही थी. इधर बिहपुर पुलिस ने मामले में पूछ ताछ के लिये गांव के दो युवकों को भी हिरासत में ले लिया है. जबकि बिहपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।।
जबकि शव मिलने की सूचना मिलते ही बभनगामा बहियार पहुंचे बिहपुर के थनाध्यक्ष राजकुमार सिंह, दारोगा रमेश कुमार, पीएसआई आशुतोष कुमार, बिट्टू कुमार कलम समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने मामले में छानबीन की है और घटना स्थल पर पहुंच कर तहकीकात भी की है. इधर युवक के अपहरण का मामला प्रकाश में आने के तुरंत बाद ही पुलिस हरकत में आ गयी थी. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देशन पर पुलिस ने अपराधियों के संभावित ठिकानों पर बुधवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की है।।
मालूम हो कि अपहरण के मामले की प्राथमिकी बिहपुर थाने में रोहित की मां के बयान पर दर्ज कर लिया गया है. जबकि बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया शव की शिनाख्त मां एवं भाई ने किया हैं. इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया जाएगा एवं शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया हैं. घटना में जो भी शामिल है उसे छोड़ा नहीं जाएगा ।