बिहपुर में आयाेजित भजनसंध्या में गणिनाथ सेवा समिति के संरक्षक ने भजन गायक व गायिका किया सम्मान ।।
मुखिया व सरपंच ने भी किया सम्मानित
रविवार की शाम बिहपुर प्रखंड के मां वाम काली मंदिर में कीर्तन दल के वार्षिकोत्सव पर आयोजित भजन संध्या में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा राट्रीय मंत्री सह बाबा गणिनाथ सेवा समिति के संरक्षक बभनगामा निवासी निरंजन साह ने प्रख्यात गायक भागलपुर के राजीव सिंह,तारापुर राजकुमार भट्ट व बेगूसराय गायिका अंकिता मिश्रा को डायरी व कलम भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर पंचायत की मुखिया अरूणा देवी सरपंच अश्ययेक गोसमी ने भी डायरी भेंटकर भजन गायक व गायिका का सम्मान किया।कार्यक्रम का संचालन सोमनाथ झा ने किया।

वहीं बिहपुर बाजार निवासी शिवजी गुप्ता ने अंगवस्त्रम भेंटकर भजन गायक व गायिका काे सम्मानित किया।इस मौके पर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह,महंत नवलकिशोर दास,प्रखंड मुखिया सघ के अध्यक्ष मनोज लाल,पूजा महासमिति के प्रधानमंत्री गौरव शर्मा,जिप प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज,दारोगा दीपिका जूही,पंसस अमनआनंद,सरपंच अशोक गोस्वामी,बिहपुर पैक्स अध्यक्ष बैजू राजा,बिक्रमपुर मनोज कुमार मंडल,नंदलाल मंडल,सुरेश मंडल,छेदी मंडल,धीरेंद्र चटर्जी,नारायण गोपाल शर्मा,गौरव,अजय,रोशन,शंभुनाथ मिश्रा,शंकर आचार्य व संजय गुप्ता आदि समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ की उपस्थित थी।
