गया: बिहार में हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (JAP Pappu Yadav) गुरुवार को खूब बरसे. वे गया में थे. जिले में प्रॉपर्टी डीलर और जेडीयू के जिला उपाध्यक्ष की हुई हत्या पर सरकार को घेरा. इस दौरान उन्होंने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) की ‘गरीब संपर्क यात्रा’ पर चुटकी लेते हुए कहा कि कई लोग गरीब दर्शन के लिए निकल पड़े हैं. गया को अपराधियों का यूनिवर्सिटी बना दिया गया है. पूरी दुनिया से गया में लोगों के आने की अपार संभावनाएं हैं लेकिन जो हालात है उससे गया को मुक्ति कब मिलेगी? पप्पू यादव ने कहा कि दलितों की हत्या पर नौकरी और चार लाख रुपये देने का प्रावधान है. कैबिनेट में इसे मंजूरी भी मिली है लेकिन अभी तक पीड़ित परिवार को इस योजना का लाभ नहीं मिला है. कोई विरासत बचा रहा है तो कोई किसी को सीएम बना रहा है. जीतन राम मांझी पर निशाना साधते हुए कहा कि घर-घर सीएम बना दीजिए. फतुहा के नदी थाना क्षेत्र में हुई पार्किंग विवाद में हत्या की चर्चा करते हुए हमला बोला. जाप सुप्रीमो ने कहा कि गया में दो-दो मंत्री हैं लेकिन मंत्री को फुर्सत नहीं है. स्पीडी ट्रायल के तहत प्रॉपर्टी डीलर के हत्याकांड की जांच की मांग की.
तेजस्वी यादव पर किया हमला
पप्पू यादव ने कहा कि छोटी पार्टियों का बीजेपी से आंतरिक समझौता क्यों होता है? बिहार में महागठबंधन के जो युवराज हैं वह न मांझी को पूछेंगे और न किसी की इज्जत करेंगे. राहुल गांधी की तस्वीर महागठबंधन की रैली के पोस्टर से गायब है. महागठबंधन का सम्मान देश में कांग्रेस के बिना 2024 में नहीं हो सकता है. राहुल गांधी की तस्वीर के बिना महागठबंधन की तस्वीर सही नहीं कर सकते हैं.
बीजेपी से सीखने की नसीहत
बीजेपी से सीखने की नसीहत देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि यह पार्टी अपने कुनबे को जोड़ती है चाहे वह जबरदस्ती से हो, पैसे से हो या ईडी से डरा कर हो. सत्ता में आने के लिए कोई कुकर्म कर सकती है तो फिर आप क्यों नहीं कर सकते हैं? महागठबंधन का मतलब क्या आरजेडी और जेडीयू है? अरविंद केजरीवाल का है कांग्रेस हटाओ और बिहार के युवराज केजरीवाल से मिलने जाते हैं. अगर देश में बीजेपी को हराना है तो कांग्रेस की आडियोलॉजी को आगे रखना पड़ेगा.