Site icon INQUILAB INDIA

अपराधियों ने चप्पल जूता व्यवसाई पर तानी पिस्टल,एक अपराधी को पिस्टल व गोली के साथ व्यवसाई ने पकड़ कर पुलिस को किया सुपुर्द।।

IMG 20230413 WA0000

अपराधियों ने चप्पल जूता व्यवसाई पर तानी पिस्टल,एक अपराधी को पिस्टल व गोली के साथ व्यवसाई ने पकड़ कर पुलिस को किया सुपुर्द

नवगछिया | गोपालपुर दियारा क्षेत्र के नामचीन बाजार सुकटिया बाजार में बुधवार को दिन के लगभग दस बजे जूता चप्पल के युवा व्यवसाई सूरज कुमार पर अपराधियों ने पिस्टल तान दिया। जहां दुकानदार ने अपनी सूझबूझ से जान पर खेलते हुए पिस्टल सटाने वाले अपराधी को अपने कब्जे में कर पिस्टल और गोली छीन लिया और उक्त अपराधी को पुलिस को सुपुर्द कर दिया। व्यवसाई सुरज कुमार ने बताया कि मैं अपनी दुकान पर बैठा था।बाइक पर तीन लोग सवार होकर मेरी दुकान के पास रुके।एक व्यक्ति बाइक पर ही रहा और एक व्यक्ति दुकान के बरामदे में आकर बैठ गया तथा तीसरा व्यक्ति दुकान में घुसकर चप्पल दिखाने बोला।मैंने चप्पल दिखाया।उसने चप्पल की कीमत अधिक बताये जाने की बात कह कर कहा कि कल नवगछिया में चप्पल खरीद लेंगे।यह कहकर वह दुकान से बाहर आने लगा कि इसी बीच बरामदे में बैठे युवक ने अपनी कमर से पिस्टल निकाल कर मेरी कनपटी में सटा दिया और कहा कि तुमने चप्पल नहीं दिया।मैंने उसको कब्जे में लेकर उसका पिस्टल छीन लिया ।

इस बीच दो युवक बाइक से भाग गये।इसकी सूचना अपने परिजनों और आसपास के लोगों व गोपालपुर थानाध्यक्ष को दिया।गोपालपुर थाना से पुलिस के अधिकारी आये और उसे अपने साथ ले गये।व्यवसाई ने बताया कि तीनों शराब के नशे में थे।मेरे साथ आज बडी घटना हो सकती थी। व्यवसाई ने गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर उचित कार्रवाई कर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। वही गिरफ्तार आरोपित तिनटंगा करारी गांव के मोनू कुमार उर्फ सुमित है। जिसके पास एक कट्टा ,7 जिंदा कारतूस, तीन मिस फायर गोली ,एक पिस्टल एयर गन बरामद हुआ है।


गोपालपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर छापेमारी की जा रही है।

Exit mobile version