भागलपुर सुलतानगंज में नगर परिषद द्वारा प्लास्टिक बैग एंव.प्लास्टिक. निर्माण करनेवाले लोगों के लिये शहर के विभिन्न जगहों में छापेमारी अभीयान चलायें गयें।इस छापेमारी अभीयान में नगर परिषद के कर्मचारी शान्तनु कुमार कनीय अभीयंता,दिलिप दुबे सफाई निरक्षक,राजेश कुमार सिंह,कुमार अभीनाष सी.एम.एम.,गौपाल झा टैक्स दरोगा,अमर कुमार,राजीव भारती,सुभाष कुमार साह,ने नगर परिषद क्षेत्र के शाहाबाद चौक,काली स्थान दुधैला,दिलगौरी चौक,चौक बजार में कई प्रतिष्ठा एंव फुटकर दुकानों में छापेमारी करते हुये 700 किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग,400 पीस प्लास्टिक ग्लास जब्त करते हुये 1600 सौ रुपये जुर्माना वसूला गया। इस दौरान. नगर परिषद के तमाम छापेमारी टीम मौजुद थे।
नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न जगहों में प्लास्टिक कैरी बैग को लेकर छापेमारी अभीयान।। Inquilabindia
नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न जगहों में प्लास्टिक कैरी बैग को लेकर छापेमारी अभीयान।। Inquilabindia
