Site icon INQUILAB INDIA

कार में लगी आग, धू धू कर जलकर हुआ खाक

IMG 20240421 WA0005

नवगछिया गोपालपुर थाना क्षेत्र के कालिंदी नगर गांव में शनिवार की दोपहर कबीर आश्रम के पास एक कार में आग लग गई। जिससे सड़क के सटे घर को आग अपने चपेट में ले ली। आग की विकराल रूप देख अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। जहां ग्रामीणों द्वारा बाल्टी के पानी और पंप सेट लगाकर आग पर काबू पाया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार चालक तेज गति से में बच्चे विद्यालय से गाड़ी पर बैठाकर ला रहा था । जहां संतुलन खोने के बाद सड़क से नीचे गाड़ी चली गई और गाड़ी को ऊंचे सड़क पर चढ़ाने के लिए बार-बार एस्केलेटर दे रहा था।

जिससे पहिए से चिंगारी निकलने लगी और बगल में मकई के चिंगारी से आग पकड़ ली। गाड़ी से भी धुआं देने लगा। आसपास के लोगों की सूझबूझ से बच्चों को किसी तरह सकुशल गाड़ी से बाहर निकाला। गाड़ी के में आग लगने के बाद बगल के राजेश मंडल के घर को भी चपेट में ले लिया। जहां ग्रामीणों के साथ बाद में दमकल गाड़ियां में पहुंचकर आग पर काबू पाया।

Exit mobile version