विभिन्न मुद्दों/मांगो को लेकर झंडापुर बाजार के व्यवसायियों ने की बैठक ।।

IMG 20221215 WA0000

विभिन्न मुद्दों/मांगो को लेकर झंडापुर बाजार के व्यवसायियों ने की बैठक ।।

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के झंडापुर बाजार के व्यवसाईयाें ने बुधवार को व्यवसाई संघ के अध्यक्ष बासुकी प्रसाद साह की अध्यक्षता में एक आपात बैठक हुई। बैठक में व्यवसाईयों ने चार सूत्री मुद्दों/बाजार में नीजि चौकीदार के अलावा पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने, चिन्हित जगहों पर सीसीटीवी लगाने, वेपरयुक्त स्ट्रीट लाईट लगाने व संघ के कोष को लेकर चर्चा हुई। बैठक में जिप प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज, मुखिया प्रतिनिधि पवन चौधरी, झंडापुर ओपीध्यक्ष भूपेंद्र कुमार एवं बाजार के दुकानदार शामिल हुए।बता दें कि बीते माह ही बाजार में कुछ शराराती व अपराधी तत्वों द्वारा रात में चौकीदार के साथ साथ एक पुलिसकर्मी पर हमलाकर उसे घायल कर दिया था। व्यवसाईयों ने इस घटना पर चिंता जाहिर किया।

इस बारे में ओपीध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि इस घटना में शामिल तीन आरोपियो को जेल भेजा जा चुका है। जबकि अन्य जल्द ही दबोच लिया जाएगा। वहीं दुकानदारों की मांग पर ओपीध्यक्ष ने बुधवार से ही रात में पुलिस की सजग सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करा देने की बात कही। निर्णय लिया गया कि बाजार में लाईट व सीसीटीवी लगाने के लिए पांच दुकानदार व ओपीध्यक्ष स्थल का चयन करेगे।बढ़ते ठंड व कुहासा गिरने के पूर्व उक्त दोनो कार्य व्यवसाईयों सामूहिक चंदा की राशि से करेगें।वहीं ओपी प्रभारी ने बाजार की रात में चौकीदारी करने वाले नेपाल के रहने वाले चौकीदारों से बात करते हुए अपना मोबाईल नंबर भी उन्हें दिया। बैठक में महेश प्रसाद साह, बिनाद चौधरी, लक्की गुप्ता, मुन्ना साह व अनंत साह आदि दुकानदार व ग्रामीण भी उपस्थित थे। इधर मुखिया पवन चौधरी एवं जिप प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज ने सरकारी स्तर से बाजार में वेपरयुक्त स्ट्रीट लाईट लगाने की दिशा में जरूरी पहल करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *