दबंगों ने केला का फसल काट कर किया बर्बाद।

दबंगों ने केला का फसल काट कर किया बर्बाद।

IMG 20240422 WA0000

नवगछिया जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाने के लिए दबंगों ने केला का फसल काट कर किया बर्बाद। इस संबंध में परवत्ता थाना क्षेत्र के साहू परवत्ता निवासी महेश साहू ने इस संबंध में इस्माइलपुर थाना को आवेदन दिया है। बताया गया कि इस्माइलपुर मौजा क्षेत्र में 2.03 डीसमल जमीन में केला का फसल लगा हुआ है। अपराधियों ने केला का फसल काट दिया। इससे दो लाख रूपये का नुकसान हुआ है। इस संबंध में पूर्व में नवगछिया पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया गया था। किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपित फसल में पानी पटवन करने भी नहीं दे रहे थे। केला का फसल काटने से दो लाख रूपये का नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *