भैंस ने महिला की इज्जत लुटने से बचाई, पढ़े कैसे बचाई।। InquilabIndia

भैंस ने महिला की इज्जत लुटने से बचाई, पढ़े कैसे बचाई।। InquilabIndia

Screenshot 20210706 153843

यह अपने आप में एक अनोखी घटना लगती है लेकिन सच है। एक भैंस (buffalo) ने महिला चरवाहे की उस वक्त मदद की जब दो बदमाशों ने उसके साथ जबर्दस्ती करने का प्रयास किया। यह घटना हावेरी जिले की सवाणूर तहसील के हीरेमराहल्ली गांव में हुई।

पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकरी के अनुसार हीरेमराहल्ली निवासी एक महिला (30) गांव के लोगों के पालतू जानवर चराने ले जाती है। नीलगिरी झाडिय़ों में भैंसें चराते समय आरोपी बसवराज (34) और परशुराम (32) कोई पता पूछने के बहाने महिला को जबरन एक मंदिर के पीछे ले गए और उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया।

अचानक एक भैंस वहां आ गई

महिला ने मदद के लिए शोर मचा दिया तो अचानक एक भैंस वहां आ गई। भैंस ने अपने नुकीले सींगों से आरोपियोंं पर हमला कर दिया। यह देख कर दोनों डर गए और महिला को छोड़ कर वहां से भाग खड़े हुए।

महिला की शिकायत पर सवणूर ग्रामीण पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों को तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *