छठ पूजा में त्रिमुहान घाट पर डूबे परवेज आलम का शव पांचवे दिन भी नही हुआ बरामद ।।
नवगछिया। छठ पूजा की सुबह त्रिमहान कोसी घाट पर डूबे झंडापुर हिरदीचक के परवेज आलम का शव घटना के पांचवें दिन भी बरामद नही हो सका। बिहपुर सीओ ने बताया कि लगातार घटना के बाद से घाट पर कैम्प लगाकर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, झंडापुर ओपीध्यक्ष भूपेंद्र कुमार, एसडीआरएफ टीम व गोताखोरों के साथ शव खोजा गया लेकिन शव बरामद नही हो सका। इधर। मृतक परवेज के घर मे घटना के बाद से मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। माता-पिता समेत भाई बहनों का रोरोकर बुरा हाल है।