छठ पूजा में त्रिमुहान घाट पर डूबे परवेज आलम का शव पांचवे दिन भी नही हुआ बरामद ।।

छठ पूजा में त्रिमुहान घाट पर डूबे परवेज आलम का शव पांचवे दिन भी नही हुआ बरामद ।।

IMG 20221105 WA0082

छठ पूजा में त्रिमुहान घाट पर डूबे परवेज आलम का शव पांचवे दिन भी नही हुआ बरामद ।।

नवगछिया। छठ पूजा की सुबह त्रिमहान कोसी घाट पर डूबे झंडापुर हिरदीचक के परवेज आलम का शव घटना के पांचवें दिन भी बरामद नही हो सका। बिहपुर सीओ ने बताया कि लगातार घटना के बाद से घाट पर कैम्प लगाकर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, झंडापुर ओपीध्यक्ष भूपेंद्र कुमार, एसडीआरएफ टीम व गोताखोरों के साथ शव खोजा गया लेकिन शव बरामद नही हो सका। इधर। मृतक परवेज के घर मे घटना के बाद से मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। माता-पिता समेत भाई बहनों का रोरोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *