पति ने पत्नी माला को व चचेरे भाई ने कुंदन को दिया मुखाग्नि
घर का इकलौता पुत्र था कुंदन,पिता के साथ दुकान में बंटाते थे हाथ
नारायणपुर प्रखंड के एनएच 31 बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंन्दिरा चौक भ्रमरपुर में सोमवार की संध्या बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से नन्हकार निवासी मोटरसाइकिल सवार मां बेटे की मौत के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया।मंगलवार को बिहपुर पुलिस ने दोनो शव को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौंप दिया।
शव घर पहुंचते ही तीनो पुत्रियां व अन्य परिजन दहाड़ मारकर रोने चिल्लाने लगे। और गांव मुहल्ला गमगीन दिखा जिसको लेकर हर कोई मायूष था। पत्नी और एकलौता पुत्र के वियोग में रमेश शर्मा उर्फ कारे मिस्री बेसुध हो गए हैं उनके मुख से कुछ नहीं निकल पा रहा है एकटकी नजर से सबों को देख रहे हैं। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों मॉ बेटे के शव को नन्हकार गंगा घाट पर दाह संस्कार किया गया। पति रमेश शर्मा ने पत्नी मृतिका माला को मृतक पुत्र कुंदन को चचेरे भाई सुमन ने मुखाग्नि दिया।
गंगा घाट पर सभी की आंखें नम थी।बता दें कि सोमवार शाम मृतक कुंदन कुमार की मां माला देवी मधुरापुर बाजार अपनी बड़ी पुत्री काजल और छोटी पुत्री खुसबू के साथ खरीददारी और डॉक्टर से दिखाने के बाद दोनो पुत्री को टोटो से घर भेज दी।थोरी देर बाद कुंदन को बोली की मुझे घर पहुंचा दो। उस समय दुकान पर पिता के साथ काम कर रहा था।जिसके बाद पिता को कुंदन यह कहकर निकला की मां को घर पहुंचाकर आ रहा हूं। लेकिन अनहोनी को कुछ और मंजूर था।
एनएच 31 इंदिरा मंच के समीप सामने से बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया।गंभीर हालत में बिहपुर पुलिस में दोनो को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया।जहां दोनो मां बेटा को मृत घोषित किया।कुंदन इंजीनियर बनना चाहता था। कुंदन घरवालों से कहता था कि पहले बहन की शादी करेगा फिर स्वयं करेगा। कुंदन चार भाई बहन में एकलौता पुत्र था।पिता रमेश शर्मा कॉलेज चौक नारायणपुर में सेल्फ डायनेमो का मिस्री का काम करता था।
मामले में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राहुल कुमार ठाकुर ने बताया की ट्रक संख्या बी डब्लू 57 सी 5522 के चालक के विरूद्ध तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक के विरुद्ध मृतक के पति एवं पिता नन्हकार निवासी रमेश शर्मा उर्फ कारे ने आवेदन दिया है।मामले में बिहपुर पुलिस ट्रक को जप्त कर ली है।जबकी चालक चकमा देकर फरार हो गया है।मामले में बिहपुर पुलिस छानबीन में जुटी है।