नदी के तेज धार में नाव के जाने से नाव पलटी। तीन बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत ।

IMG 20210705 WA0023

नदी के तेज धार में नाव के जाने से नाव पलटी। तीन बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत ।

अमरजीत सिंह संवादाता भागलपुर

नदी में तेज धार होने के चलते एक नाव पलट गई इस नाव में कई लोग और मवेशी के चारों के लिए घास लाने दियारा गए थे, सभी दियारा से वापस लौट ही रहे थे की एक बड़ी घटना हो गई ।जिस नाव पर वह लोग सवार थे नदी के तेज धार के चलते वह पलट गई।इस नाव के पलटने से कई लोग नदी में डूबने लगे इसमें कुछ बच्चे भी थे वह सब भी डूबने लगे तभी गांव वालों की नजर सभी डूबते हुए लोगों पर पड़ी। गांव वाले आनन-फानन में सभी लोगों को बचाने में जुट गए लेकिन तीन बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई ।ताजा मामला भागलपुर नवगछिया के बिहपुर के निरुद्दीनपुर की है। भागलपुर नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र के निरुद्दीनपुर में नाव पलटने से तीन बच्चों की मौत हो गई है ।
बताते चलें कि यहां नाव पलटने से कई लोग नदी में डूब रहे थे उन्हें तो बचा लिया गया लेकिन 3 बच्चे को नहीं बचाया जा सका। इस तीन बच्चों की नदी में डूबने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अभी नदी में काफी तेज करंट रहता है साथ ही अभी नदी उफान पर रहती है उसके साथ साथ हवा भी आज बहुत तेज थी जिसके चलते यह घटना हुई। नाव के तेज धार में जाने से ही नाव पलट गई। बताते चलें कि सारे लोग मवेशी का चारा लेकर दियारा क्षेत्र से लौट ही रहे थे कि ऐसी घटना हुई। इस बड़े घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है और इस पूरे क्षेत्र में सन्नाटा का माहौल है। पूरे गांव का माहौल काफी गमगीन हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *