नवगछिया। गोपालपुर विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती ने कहा कि विधायक पर लगाया गया आरोप सिर्फ राजनीतिक साजिश है उन्होंने कहा की तेजस ट्रेन में गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल गमछा गंजी में घूमने पर उठे विवाद बेवजह मामले को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है जब् विधायक जी ने स्वीकार कर लिया कि मेरा पेट खराब था तो बाथरूम की ओर जा रहे थे जल्दबाजी में मैं गमछा लेपटना भूल गए। इस बात को वहीं पर समाप्त हो जाना चाहिए इस पर राजनीतिक टिप्पणी नहीं होना चाहिए नहीं इस विषय को लंबा चौराहा करना चाहिए था उन्होंने कहा की जिस व्यक्ति ने जाति सूचक शब्द का आरोप लगाया है वे बात गलत है क्योंकि विधायक जी उस व्यक्ति को नहीं जानते थे कि वे व्यक्ति किस जाति के लोग हैं श्री भारती ने कहा कि विधायक जी अति पिछड़ा का बेटा है गरीबों के लिए संघर्ष करते रहते हैं वह कहीं झुकते नहीं कहीं रुकते नहीं आम लोगों की बात को बुलंद करते रहते हैं यह बातें कुछ लोगों को पच नहीं पा रहा है इसलिए बदनाम करने की साजिश करते रहते हैं।
MLA गोपाल मंडल पर लगाया गया आरोप सिर्फ राजनीतिक साजिश है त्रिपुरारी कुमार भारती
MLA गोपाल मंडल पर लगाया गया आरोप सिर्फ राजनीतिक साजिश है त्रिपुरारी कुमार भारती
