भागलपुर में चार लूट कांड का उद्भेदन करते हुए आरोपियों को किया गया गिरफ्तार ।।

भागलपुर में चार लूट कांड का उद्भेदन करते हुए आरोपियों को किया गया गिरफ्तार ।।

IMG 20220712 WA0026

यह जानकारी सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस वार्ता कर दी

भागलपुर। शहर में अपराध का ग्राफ इतना बढ़ता चला जा रहा है कि उसे रोक पाना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर बनती जा रही है इस पर लगाम लगाने को लेकर प्रशासन चुस्त व मुस्तैद हुई और भागलपुर अंतर्गत 4 लूट कांड के आरोपियों को गिरफ्तार किया ।यह सूचना सीटीएसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस वार्ता कर दी। बताते चलें कि 10 जुलाई को गुप्त सूचना के आधार पर भागलपुर एवं बांका जिला के पुलिस पदाधिकारी एवं बलों के द्वारा संयुक्त छापेमारी के क्रम में कुख्यात अपराधी ऋषि राज शर्मा को अमरपुर थाना पुलिस द्वारा हत्या के कांड में गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तारी के पश्चात उसका जमा तलाशी लिए जाने पर एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस एक टेक्नो कंपनी का स्मार्टफोन बैग में स्काई ब्लू रंग का सैमसंग कंपनी का काला रंग का टैब, एमएच पावर बैंक, एक टाइटन कंपनी का चैन वाला कलाई घड़ी ,दो छोटा मोबाइल, एवं एनआईटी पटना का एक युवक का प्रमाण पत्र नगद एक हजार रूपए बरामद हुए हैं। कुख्यात अपराधी बांका जिला अमरपुर का रहने वाला मनोज कुमार शर्मा का 22 वर्षीय पुत्र ऋषि राज शर्मा ने अपने अन्य अपराध कर्मियों के सहयोग से लूट की घटना को करने की बात स्वीकार की है।

इसके अतिरिक्त भागलपुर जिला के शाहकुंड थाना, नाथनगर थाना, अकबरनगर थाना के कांडों को अपने अन्य सहयोगी अपराधकर्मियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की बात भी स्वीकार की है। वहीं 6 जून को मधुसुदनपुर नाथनगर में गिरफ्तार अभियुक्त घनश्याम कुमार ने भी अपना दोष स्वीकार करते हुए अपराध कर्मी ऋषि राज शर्मा की संलिप्तता रहने की बात कही है।

बाइट:-सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *