बिहपुर के मां वाम काली,मंदिर में कीर्तनदल के 23 वें वार्षिकोत्सव का हुआ समापन ।।
भक्तिगीतों से सराबोर हुए श्रद्धालू
बिहपुर : रविवार की रात प्रखंड के प्रसिद्ध मां वाम काली मंदिर,बिहपुर में कीर्तनदल का 23वां वार्षिकोत्सव का भक्तिमय समापन हो गया।वहीं इस मौके पर क्षेत्र के प्रख्यात गायक राजीव सिंह के द्वारा एेसी लागी लगन-मीरा हो गई मगन,कहां छुपे हरे मेरे राम व श्याम तेरी-कन्हैया तेरी बंशी पुकारे राधा नाम,रचाए सृष्टि को जिस प्रभु ने व जग में सुंदर है दो नाम आदि एक से बढ़कर एक माता एवं प्रभुभजनों की स्वरलहरी से उपस्थित महिला व पुरूष श्रद्धालु पूरी तरह से भावविभोर हो रहे थे।वहीं गायक राजकुमार भट्ट ने प्रभु आपकी कृपा से मेरा काम हो रहा है व गायिका अंकिता मिश्रा के द्वारा मेरे रोम रोम में बसने वाले राम आदि भजनों पर श्रद्धालु भक्ति की गंगा में गोते लगाते रहे।

इन गायकों को तबला पर मंजय व ऑरगेन पर पुष्कर व पैड पर तबरेज ने भरपूर साथ दिया।भजन संध्या कार्यक्रम का संचालन सोमनाथ झा व उद्घाटन थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह,महंत नवलकिशोर दास,मुखिया अरूणा देवी व प्रखंड मुखिया सघ के अध्यक्ष मनोज लाल समेत पूजा महासमिति के प्रधानमंत्री गौरव शर्मा,जिप प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज,दारोगा दीपिका जूही,पंसस अमनआनंद,सरपंच अशोक गोस्वामी व नंदलाल मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया।इस मौके पर सुरेश मंडल,छेदी मंडल,धीरेंद्र चटर्जी व नारायण गोपाल शर्मा,गौरव,अजय,रोशन, शंभुनाथ मिश्रा,शंकर आचार्य,निरंजन साह व संजय गुप्ता आदि सक्रिय नजर आए।