ऑल इंडिया डीएसओ छात्र संगठन के तत्वाधान से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयंती समारोह मनाया गया।।

IMG 20220123 WA0023

रविवार को ऑल इंडिया डीएसओ छात्र संगठन के तत्वाधान में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के गैर समझौतावादी धारा के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती समारोह सम्मान पूर्वक नाथनगर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया डीएसओ के बिहार राज्य अध्यक्ष रोशन कुमार रवि ने कहा युवा आंदोलन का उद्देश्य है नए की खोज करना। नया समाज , नया रास्ता , नई अर्थव्यवस्था को लाना मनुष्य के अंदर नया वह उच्च आदर्श भरकर उसे इंसानियत के उच्चतर सोपान पर ले जाना।

साथ ही साथ कपिल देव रंग ने कहा कि बोस के सपनों का भारत बनाना हम तमाम लोगों का उत्तरदायित्व है ।उनके सपनों को हकीकत में बदलने के लिए आमजनमानस को संकल्पित होने की जरूरत है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑल इंडिया डीएसओ के जिला अध्यक्ष प्रणव कुमार ने की ।इसमें उपस्थित क्रांतिकारी साथी दीपक कुमार ,देवाशीष बनर्जी ,कपिलदेव रंग ,श्यामदेव, रूपेश कुमार यादव , सोपाल जी, जयंत जलद, मुस्कान ,खुशी ,सुमन ,शंकर मंडल, पंकज कुमार सिंह ,रवि कुमार सिंह, केटी जॉन , हरेंद्र शशि भारती, रोशन कुमार रवि ,भवेश यादव आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *