Site icon INQUILAB INDIA

मधुरापुर बाजार में बदमाशों का आतंक, दो राउंड फायरिंग से दहशत

firing 1724552380

भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार में सोमवार रात करीब 7:30 बजे काली मंदिर के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने दहशत फैलाने के इरादे से दो राउंड गोलियां चलाईं। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह फायरिंग दो गुटों के आपसी विवाद का नतीजा है।

घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची भवानीपुर पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया। हालांकि, इस गोलीबारी को लेकर मधुरापुर बाजार के दुकानदार और व्यवसायी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार और अनि जोखन राम पुलिस बल के साथ मामले की जांच में जुटे हुए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है।

Exit mobile version