Site icon INQUILAB INDIA

टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा ने अनारकली ड्रेस में शेयर की खूबसूरत फोटोज, जानिए ड्रेस की कितनी कीमत ।

Screenshot 20220921 204904 Chrome

टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा ने अनारकली ड्रेस में शेयर की खूबसूरत फोटोज, जानिए ड्रेस की कितनी कीमत ।

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। सानिया ने फ्लोरल प्रिंट वाले अनारकली सेट पहनकर इंस्‍टा पर शेयर की है। टेनिस स्‍टार इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। सानिया मिर्जा की फोटो को जमकर लाइक्‍स और कमेंट मिल रहे हैं।

सानिया मिर्जा ने अपने पापा के बर्थडे पर शेयर की ये फोटो
दरअसल, सानिया मिर्जा ने पिता इमरान मिर्जा को उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर बधाई दी है। सानिया मिर्जा ने एक फैमिली फोटोज शेयर की है जिसमें वह अपने माता-पिता और बहन अनम के साथ पोज देती नजर आ रही थी।

अनारकली सेट में सानिया बेहद खूबसूरत लग रही थीं
फ्लोरल प्रिंट वाले अनारकली सेट में सानिया बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सानिया मिर्जा ने कैप्‍शन में लिखा ‘हैप्पी बर्थडे बाबा’। सानिया ने जो फोटो शेयर की है। जिसमें बहन अनम ने भी उन्हें पीले रंग के खूबसूरत आउटफिट में कंप्लीट किया।

फुल-लेंथ कुर्ते में सानिया बेहद खूबसूरत नजर आ रही
सानिया के पीले रंग के शानदार एथनिक पहनावे ने भी सबका ध्यान खींचा। टेनिस स्टार ने मैचिंग दुपट्टे कैरी किया हुआ है। फुल-लेंथ कुर्ते में एक स्टाइलिश नेकलाइन भी है। सानिया ने अपने आउटफिट को मैचिंग दुपट्टे के साथ पूरा किया। सानिया ने बहुत लाइट मेकअप किया हुआ है।

जानिए सानिया मिर्जा की ड्रेस की कितनी है कीमत
सानिया मिर्जा के पीले अनारकली सूट इस्सा स्टूडियो लेबल का जिसे आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं । सानिया ने जो ड्रेस पहनी उसकी कीमत 27,200 रुपये है।

भारत के भले ही किसी कोने में आप रह रहे हों, इंकलाब इंडिया वेबसाइट पर आपके राज्य की हर छोटी-बड़ी खबर मिलेगी। राजनीति, खेल, चुनाव, बिजनेस, सिनेमा, इस प्लैटफॉर्म पर बस एक क्लिक करते ही हमेशा पाएं ताजा खबरें। उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल समेत देश के बाकी राज्यों और शहरों की कोई जानकारी हो, हम आपको देते हैं। सियासी रण हो या बजट का मौसम, कहां चल रहा क्या सियासी दांव-पेच, आपके गांव में किसकी सरकार, हर अपडेट यहां आपको मिलेंगे। तो फिर अपने राज्य की हर हलचल के लिए जुड़े रहिए इंकलाब इंडिया के साथ।

Exit mobile version