तेजस्वी कभी झुकेगा नहीं’, सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ डिप्टी सीएम ने किया एलान

c2a6aab0ef492207cafb3125981554001681480411649624 original

पटना: ईडी और सीबीआई (ED and CBI) की कार्रवाई को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बीजेपी (BJP) पर लगातर हमलावर हैं. वहीं, शुक्रवार को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी किया, जिसमें तेजस्वी यादव जमकर बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव (Lalu Yadav) संघर्ष करते रहे लेकिन कभी झूके नहीं. मेरे पिता सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ लड़ते रहे तो उनका बेटा भी झुकने को तैयार नहीं है. लड़ाई लड़ते रहेंगे.

लोकतंत्र को ही खत्म कर देना चाहते हैं’

तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव के बाल पक गए हैं, बूढ़े हो गए हैं और बीमार हैं लेकिन अभी भी लड़ रहे हैं. लालू यादव की ये लड़ाई अल्पसंख्यक, दबे-कुचले और गरीब लोगों के लिए है. आगे बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग देश को क्या बनना चाहते हैं? लोकतंत्र को ही खत्म कर देना चाहते हैं. देश के संविधान को खत्म कर देना चाहते हैं. मुद्दे की बात नहीं हो रही है. हम लोग पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई की बात कर रहे हैं तो बीजेपी क्या बात कर रही है?


9 घंटे तक चली थी ईडी की पूछताछ


बता दें कि नौकरी के बदले भूमि घोटाले मामले में कुछ दिन पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से ईडी ने दिल्ली में लंबी पूछताछ की थी. यह पूछताछ करीब 9 घंटे तक चली थी. इसके बाद उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव से पहले डराने की कोशिश है. यह सब 2024 के लोकसभा तक चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि हमने कुछ गड़बड़ किया ही नहीं, तो सजा क्या देंगे.


नौकरी के बदले भूमि घोटाले मामले में पहुंचे थे ईडी कार्यालय


बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार को नई दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर में पूछताछ के बाद वापस लौट आए. इससे पहले अपने पिता और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और परिवार के अन्य सदस्यों से जुड़े जमीन के बदले नौकरी घोटाले के मामले में बिहार के डिप्टी सीएम प्रवर्तन निदेशालय की जांच में शामिल हुए. गौरतलब है कि मामले में इस महीने की शुरुआत में एजेंसी की ओर से समन जारी किए जाने के बाद तेजस्वी यादव मंगलवार की सुबह दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के मुख्यालय पहुंचे और जांच में शामिल हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *