Site icon INQUILAB INDIA

पंजाब से अपहृत किशोरी नारायणपुर से बरामद

20 04 2024 kidnepping321

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गॉव के महादलित टोला से भवानीपुर पुलिस एवं पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पंजाब के लुधियाना थाना क्षेत्र से प्रेम प्रसंग में अपहृत किशोरी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। किशोरी मूलत: मुंगेर जिले की रहने वाली है।जोकी सपरिवार पंजाब के लुधियाना थाना क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर में रहकर किराना का दुकान चलाते है।जिसे नारायणपुर निवासी महादलित टोले के सुधीर दास के पुत्र मनीष कुमार लुधियाना में मजदुरी करता था दुकान आने जाने के दौरान मनीष कुमार की किशोरी से दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गया और किशोरी को लेकर मौके का फायदा उठाते हुए शादी की नीयत से दोनों वहां से फरार हो गया। इस बाबत किशोरी के पिता ने पंजाब के लुधियाना थाना में मनीष कुमार के विरुद्ध नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर अपहरण करने का मामला दर्ज करवाया था । उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि किशोरी को बरामदगी कर पंजाब पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।

Exit mobile version