नवगछिया गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर डिमाहा पंचायत के रही टोला में शुक्रवार की सुबह किराना दुकान से सामान लेकर लौटने के क्रम में मुकेश कुमार मंडल पुत्री मुस्कान कुमारी (11) की गांव की ही टोटो के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए । जहां इलाज लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गई। मृतका की मां ललिता देवी ने बताया कि सुबह घर का सामान लेने के लिए अपनी बेटी को बगल के ही दुकान में भेजे थे । जहां एक टोटो खड़ी थी। जिसमें चाबी ऑन था। गाड़ी पीछे की ओर जाने लगे और मेरी बच्ची कुछ समझ नहीं पाई। जिसमें धक्का लगने से सर में काफी गंभीर रूप से चोट लग गया। जिसमें हम परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए ले जा रहे थे । जहां रास्ते में ही मेरी बेटी ने दम तोड़ दी। वही पिता मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि टोटो से दबने से मौत हो गई। घायल अवस्था में मेरी बेटी को छोड़कर सब भाग गए। गरीबी जीवन में बहुत ही मेहनत से बच्चों को भरण पोषण कर पढ़ाई करा रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही गोपालपुर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों में सन्नाटा फैल गया।