बिहार मे शिक्षा विभाग के नए निर्देश के आलोक में शुक्रवार से राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में नई समय सारिणी लागू हो गई। बिहार राज्य के सभी स्कूलों में पहले दिन शिक्षकों ने नई समय सारिणी का पालन किया।
वहीं भागलपुर जिले के राजकीयकृत कन्या मध्य विद्यालय नूतन सोनवर्षा में सुबह जहां पौने नौ बजे के पूर्व ही प्रभारी मु. शमीम समेत शिक्षक डा. संजय कुमार, अमित कुमार, शैलेश कुमार, इंदु कुमारी आदि पहुंच गए थे। पहली घंटी 9:30 बजे से शुरू हो गई। आठवीं घंटी अपराह्न 3:30 बजे समापन होने के बाद छुट्टी दे दी गई। जिसके बाद 3:30 से 4.15 मिशन दक्ष के अंतर्गत विशेष कक्षा का संचालन हुआ।