Site icon INQUILAB INDIA

शिक्षकों ने जरूरतमंद छात्रों के बीच वस्त्र एवं कॉपी कलम का किया वितरण ।

IMG 20221130 WA0094

शिक्षकों ने जरूरतमंद छात्रों के बीच वस्त्र एवं कॉपी कलम का किया वितरण ।

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा स्थित कन्या मध्य विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा विद्यालय के जरूरतमंद छात्रों को निजी सहयोग से कॉपी कलम एवं वस्त्र वितरित किया गया। इस बावत विद्यालय के शिक्षक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि विद्यालय में एक हीं परिवार के तीन नियमित बच्चे बेहद दयनीय स्थिति में विद्यालय आते थे। इन बच्चों के पास ना तो ढंग के कपड़े थे और ना हीं कॉपी कलम खरीदने के लिए पैसे थे। ऐसे में विद्यालय परिवार की ओर से तय किया गया की ऐसे बच्चों का प्रोत्साहन किया जाए। जिससे ये आगे की पढाई निर्बाध रूप से कर पाएँ। बच्चोंं के पास आधार कार्ड बनवाने के लिए पैसे नही थे जिस कारण सरकारी लाभ भी नही मिल पा रहा था। अब इन बच्चों का विद्यालय के द्वारा हीं आधार कार्ड भी बनवाया जाएगा। मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक मो शहीमउद्दीन, रेणु कुमारी, शशीमाला कुमारी, अमित कुमार, शैलेश कुमार आदि उपस्थित थे। विद्यालय के सराहनीय कदम के लिए ग्रामीणों ने शिक्षकों का अभिवादन किया।

Exit mobile version