भागलपुर सुलतानगंज के मुरारका महाविद्यालय के दर्शन शास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रो. एंव विभागाध्यक्ष डॉ.नागेन्द्र तीवारी के निर्देशन मे शोध कार्य कर रही अनु भारती को अखिल भारतीय दर्शन परिषद के 65 वे.अधिवेशन मे जो महात्मा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय ,वार्धा मे 17अगस्त 2021को आयोजित तर्क एंव ज्ञानमीमांसा विभाग मे प्रस्तुत सर्वश्रेष्ठ आलेख चुने जाने पर डॉ.विजय श्री स्मृति पुरस्कार प्रदान किया गया।इसको लेकर मुरारका कॉलेज एंव तिलकामांझी दर्शन शास्त्र विभाग के सभी शिक्षकों मे हर्ष व्याप्त हैं।और सभी शिक्षकों ने अनु भारती को बधाई एंव शुभकामनाएं दी हैं।बधाई देनेवालो मे दर्शन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.राजेश रंजन तिवारी,प्रो.नीलिमा जी,,प्रो.शंभुदत्त झा,प्रो.मृत्युंजय कुमार, प्रो.पुणनेंदु शेखर सहित शोध छात्रों ने बधाई दी।
मुरारका कॉलेज के डॉ.नागेंद्र तिवारी की शोध छात्रा अनु भारती को डॉ.विजयश्री पुरस्कार प्रदान होने पर शिक्षकों मे हर्ष व्याप्त हैं।।
मुरारका कॉलेज के डॉ.नागेंद्र तिवारी की शोध छात्रा अनु भारती को डॉ.विजयश्री पुरस्कार प्रदान होने पर शिक्षकों मे हर्ष व्याप्त हैं।।
