शिक्षकों ने जिला शिक्षा कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त रहने का लगाया आरोप
शाहकुंड प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बकचप्पर,शाहकुण्ड में कार्यरत शिक्षक देवेंद्र कुमार महतो ने जिला शिक्षा कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त रहने का आरोप लगाते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भागलपुर को आवेदन दिया है। आवेदन देकर शिक्षक देवेंद्र कुमार महतो ने बताया है कि मुझे अप्रैल 2021 का वेतन प्राप्त है। लेकिन मई 2021 में हमारे प्रधानाध्यापक की मिलीभगत से साकेत कुमार सन्नी के द्वारा मेरे खाते में फेरबदल कर दिया गया। जिससे मुझे मई 2021 का वेतन नहीं मिला। जब मैंने साकेत से बात किया तो उन्होंने मुझे एक हजार रुपया घूस के रूप में देने की बात कहीं,नही तो वेतन एरियर में डाल देने की धमकी दिया। जिसके बाद मैंने इसकी सूचना शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार को दिया। उन्होंने साकेत कुमार सन्नी और अमरेंद्र कुमार से बात किया। उसके बाद उन्होंने कहा कि खाता शुद्ध करने एवं ट्रेजरी से पास करवाने में खर्च लगेगा। फिर कुंदन कुणाल ने मुझे फोन करके बुलाया और मुझे कहा कि मई 2021 का वेतन लेना है तो साकेत कुमार सन्नी या अमरेंद्र कुमार को 1000 दीजिए। इस कोरोना काल में आर्थिक तंगी से जूझते हुए हमने 1000 कुणाल सर के सामने साकेत कुमार सन्नी को देना पड़ा। उन्होंने कहा है कि जब हमें पैसा देकर वेतन लेना होगा तब फिर में शिक्षक संघ में क्यों रहूं।अब मुझे पैसे लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। तथा शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जा रहा है। मुझे इन लोगों से जानमाल की क्षति का भी डर है।उन्होंने आवेदन देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से निष्पक्ष रुप से गंभीरतापूर्वक जांच करते हुए दोषी कर्मी को कार्यालय से निष्कासित करने की बात कही है।