शिक्षक नियोजन कोंसलिंग की शुरुआत कल से। यह कौनसेलिंग छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा के शिक्षकों के लिए होगी।
अमरजीत सिंह संवाददाता भागलपुर
शिक्षक अभ्यर्थीयों के लिए खुशी की खबर है, अब जल्द ही उनका नियोजन होकर वह अपने नियोजित विद्यालय में कार्य प्रारंभ करेंगे।शिक्षक नियोजन काउंसलिंग के अभ्यर्थी के इंतजार का वक्त खत्म हो चुका है। यह कोंसलिंग कक्षा छठी से कक्षा आठवीं तक के शिक्षकों के लिए हो रही है ।आज इंफ्रास्ट्रक्चर को देखने हेतू साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना के गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए किस तरह से यह कार्य संपन्न हो इस पर एक बैठक रखी गई थी। साथ ही आज के बैठक में यह भी बताया गया कि मेघा सूची पहले से तैयार है साथ ही शिक्षक नियोजन इकाइयों द्वारा एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड भी कर दी गई है जिससे कि कल के काउंसलिंग में अभ्यर्थी को कोई परेशानी ना हो। कौनसेलिंग के प्रपत्र को भी पहले से तैयार करके रख लिया गया है। केवल स्थान की कमी थी उस स्थान को भी हमलोगों ने आज देख लिया और उसे निश्चित कर दिया ।मारवाड़ी पाठशाला विद्यालय में सिर्फ शाहकुंड प्रखंड के लिए केवल कोंसलिंग होगी।बताते चलें कि शिक्षक नियोजन के काउंसलिंग को लेकर सभी अभ्यर्थी काफी परेशान थे, उसकी परेशानी अब खत्म हो गई ।भागलपुर में कल से शुरू होने वाले शिक्षक नियोजन को लेकर काँसेलिंग की शुरुआत होगी। जिसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने मारवाड़ी पाठशाला में बने काँसेलिंग हॉल का निरीक्षण किया। वही तैयारी का जायजा लेते हुए कई दिशा निर्देश दिए। वही सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश अधिकारियों एवं शिक्षकों को दिया। कल मारवाड़ी पाठशाला में शाहकुंड के शिक्षकों का वही दूसरी ओर नवस्थापित जिला स्कूल में इस्माइलपुर के शिक्षकों का काँसेलिंग किया जाएगा।