तपती गर्मी से बारिश से राहत, तूफानी बारिश से किसानों का फसल बर्बाद।।

तपती गर्मी से बारिश से राहत, तूफानी बारिश से किसानों का फसल बर्बाद।।

CollageMaker 20210601 200331176 1

भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखण्ड में मंगलवार की शाम झमाझम बारिश होने से लोगों ने तपतपाती गर्मियों से राहत की सांस लिए। सुबह से ही तेज गर्मी पडने से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गई थी, जो मंगलवार की शाम तेज हवाओं से साथ झमाझम बारिश होने से लोगों ने राहत कि सांस लिए। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि दो तीन दिन से तेज गर्मी पडने से लोगों के चेहरों पर पसीना छा गया।

IMG 20210601 200222


तेज गर्मी से लोगों के चेहरों पर फोडा फुन्सी होने लगा था।आज शाम झमाझम बारिश होने से लोगों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ पडी लोगों ने झमाझम बारिश व तेज हवाओं का आनंद लिए।

IMG 20210601 WA0104

वहीं बात करे तो एक तरफ कोरोना की दुसरी लहर ,दुसरी तरफ तेज गर्मी से लोग परेशान होते दिख रहे थे।जो आज झमाझम बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस लेते हुए इश्वर से प्राथना करते हुए कोरोना महामारी व तेज गर्मी दुर होने कि कामना किए।

IMG 20210601 200201 1

वहीं किसानों को लीची और मकई फसल मे दिक्कत आने से किसान परेशान होते देखे गए। वहीं किसानों ने बताया कि तेज हवा एंव बारिश होने से लीची और मकई की फसल बर्बाद हो गई, लाखो नुकसान हो गया हैं । इस बारिश से कई किसानों का लीची फसल बर्बाद हुआ। किसानों ने सरकार से आर्थिक सहायता देने की मांग किए। इस दौरान किसान पवन सनगही, वरुण सनगही, निरंजन चौधरी, राजेश सनगही, पुरण चौधरी आदि ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *