खगड़िया ( KHAGARIA ) जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत सियादतपुर अगुआनी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग गांव निवासी राजेश कुमार (प्रोफेसर असम) और निवेदिता शर्मा (नवोदय शिक्षिका) की इकलौती बेटी स्वाति चौधरी ने गेट (GATE) परीक्षा में अधिकांशतः अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया में 390 वां स्थान हासिल कर पुरे देश में डुमरिया बुजुर्ग गांव सहित पुरे जिला का नाम रौशन किया। जिसको लेकर बधाइयां का सिलसिला जारी है। पुरे डुमरिया बुजुर्ग गांव में खुशियां की एक अलग ही झलकियां देखने को मिल रही है।

जानकारी के अनुसार स्वाति चौधरी ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा असम के रंगिया में हीं कि और वहीं पर माध्यमिक शिक्षा ग्रहण किया। तत्पश्चात इंटरस्तरीय शिक्षा हेतु कोटा गई। जहां इंटरस्तरीय शिक्षा पुरी करने के बाद इंजीनियरिंग में कैमिकल से अपनी पढ़ाई पूरी कर वापिस दिल्ली में मौजूद हैं। बताते चलें कि स्वाति चौधरी दिल्ली में हीं वर्ष 2020, 2021 में भी गेट (GATE) परीक्षा की सफलता के लेकर सफलता प्राप्त करने की कोशिश की थी, जिसमें संतोषजनक परिणाम नहीं आई थी। लेकिन वर्ष 2022 की परीक्षा में 390 वां स्थान हासिल कर अपने गांव हीं नहीं बल्कि पूरे खगड़िया जिला का नाम रौशन कर दिखाई। जिसके बाद अब स्वाति चौधरी अपने आई.आई.टी ( IIT ) से एम.टेक ( M.TECH ) की पढ़ाई हेतु अपनी मनचाही काॅलेज में अपनी दाखिला ले सकती है। हालांकि वर्तमान में स्वाति चौधरी एम.टेक ( M.TECH ) में नामांकन हेतु मुम्बई जैसे महानगरों में अपनी दिलचस्पी जाहिर की हैं।

वहीं खगड़िया की हौनहार बिटिया स्वाति चौधरी का लक्ष्य आने वाले समय में ए ग्रेड ऑफिसर बन ईमानदारी पुर्वक कार्य कर समाज में अपनी एक अलग पहचान बना समाज में अन्य ऑफिसरों की भांति एक अलग छवि के रूप में बिहार वासियों के दिलों में राज करने को लेकर अपनी एक अलग पहचान बना जन जन की सेवा करनी चाहती है।

वहीं अपनी इकलौती बेटी स्वाति चौधरी की सफलता को लेकर इनके पिता राजेश कुमार और मां निवेदिता शर्मा ने बताई कि लोग इस वक्त बेटियां को निम्न स्तर और बेटियां को बोझ मान हीन दृष्टि रखते हैं ।
लेकिन मैं अपनी बच्ची को बेटे से भी ज्यादा प्यार और दुलार देकर कड़ी मेहनत और भारतीय संस्कार से ओत-प्रोत करा अपनी बेटी को ऑफिसर के रूप में देखना चाहती हूं। जिसके लिए हमारी बेटी दिन रात मेहनत भी कर रही हैं और मैं भी अपने स्तर से बिटिया स्वाति चौधरी के सपने को पूरा करने को लेकर पुरी सहयोग कर रहे हैं।
