JDU-RJD-BJP समेत 8 दलों पर सुप्रीम कोर्ट का चला ‘डंडा’, उम्मीदवारों के आपराधिक रिकार्ड छिपाने पर हुई कड़ी कार्रवाई

JDU-RJD-BJP समेत 8 दलों पर सुप्रीम कोर्ट का चला ‘डंडा’, उम्मीदवारों के आपराधिक रिकार्ड छिपाने पर हुई कड़ी कार्रवाई

Screenshot 20210810 173102

सुप्रीम कोर्ट ने चुनावों में आपराधिक मामले को छिपाने को लेकर बड़ा एक्शन लिया है. कोर्ट ने अभी-अभी अपने फैसले में देश के आठ राजनीतिक दलों के खिलाफ जुर्माना किया है. इसमें बिहार के जेडीयू, आरजेडी, लोजपा समेत कई महत्वपूर्ण राजनीतिक दल शामिल हैं. इन सब दलों के उम्मीदवारों ने बिहार विधानसभा चुनाव में सही जानकारी चुनाव आयोग को नहीं दी थी.

मिल रही जानकारी के अनुसार, आरजेडी, जेडीयू व कांग्रेस समेत 8 राजनीतिक दलों पर जुर्माना लगाया गया है. अपने-अपने उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामलों को सार्वजनिक नहीं करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने यह कार्रवाई की है. इतना ही नहीं,
राजनीति में अपराधीकरण खत्म करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कई अहम टिप्पणी भी की है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अदालत ने कई बार कानून बनाने वालों को आग्रह किया कि वे नींद से जगें और राजनीति में अपराधीकरण रोकने के लिए कदम उठाएं, लेकिन वे लंबी नींद में सोए हुए हैं.

जानकारी के अनुसार, सबसे ज्यादा जुर्माना सीपीएम और एनसीपी पर लगाया गया है. इन दोनों दलों को 5-5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जबकि आरजेडी और जेडीयू को एक-एक लाख जुर्माना किया गया है. लोजपा को भी एक लाख का जुर्माना लगाया है.

किस पर कितना फाइन?

  • भाजपा 1 लाख
  • कांग्रेस 1 लाख
  • सीपीआई 1 लाख
  • बसपा 1 लाख
  • जदयू 1 लाख
  • राजद 1 लाख
  • आरएसएलपी 1 लाख
  • लोजपा 1 लाख
  • सीपीएम 5 लाख
  • रांकपा 5 लाख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *