सहारनीय कार्य शुभम ने जन्मदिन पर पौधारोपण कर समाज को दिया संदेश

Screenshot 2023 0809 095727

श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने अपने जन्मदिन के मौके पर मंगलवार को साईंनगर सहौरा में पौधारोपण किया मौके पर उन्होंने कहा की
आध्यात्मिक जीवन को अपनाकर अपने हृदय में प्रकृति के प्रति निश्चल प्रेम जगाने की आवश्यकता है और एक पेड़ एक जिंदगी है, इंसान की जिंदगी के लिए साफ और स्वच्छ पर्यावरण जरूरी है। जिसे वृक्षारोपण के माध्यम से ही साफ और स्वच्छ रखा जा सकता है।

IMG 20230809 WA0002

इस अवसर पर पूर्व सांसद बूलो मंडल, पूर्व प्रत्याशी शलैश यादव, श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के उपाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव, अशौक यादव , विश्वास झा, कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, गौरव कुमार, शशि प्रसाद, सुमित यादव सहित अन्य ने शुभेच्छा एंव बधाई दिया ||

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *