Site icon INQUILAB INDIA

सुलतानगंज. के एक कपडा दुकान मे लाखों कि चोरी।। Inquilabindia

IMG 20220110 WA0018

भागलपुर.सुल्तानगंज के बाईपास रोड स्थित नाव्या रेडीमेड में अहले सुबह अज्ञात चोरों के द्वारा सटर कबाड़ दुकान के अंदर रखे रेडीमेड सामान सहित 35 हजार नगद की चोरी कर ली गई यह सारी वाक्य दुकान के में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई घटना के बाबत पीड़ित दुकानदार शुभम कुमार ने बताया कि नितिन के तरह देर शाम भी अपनी दुकान बंद कर अपना घर चला गया था सुबह पड़ोसी दुकानदार द्वारा सूचना मिलने पर जब दुकान पहुंचा तो दुकान के अंदर सारे सामान बिखरे पड़े थे घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर थाना पुलिस पहुंचकर घटना की छानबीन मे जुट गई हैं।

Exit mobile version