SULTANGANJ शाहकुंड मे बालु की अबैध खनन से सरकार के करोड़ों रुपये का राजस्व नुकसान।

SULTANGANJ शाहकुंड मे बालु की अबैध खनन से सरकार के करोड़ों रुपये का राजस्व नुकसान।

WhatsApp Image 2021 02 24 at 9.23.52 PM

BHAGALPUR शाहकुंड प्रखंण्ड के सजौर शाहकुंड मार्ग के समिप बनामा पंचायत के बरियारपुर गांव मे किसानों द्वारा बालु का अबैध खनन का मामला प्रकाश मे आया हैं।वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि किसान हिरा लाल यादव बरियारपुर, रंजीत सिंह बरियारपुर,टेनो सिंह पचकटिया,अजय राम पचकटिया के रहनेवाले किसान ने अपने खेतों मे खुदाई कर बालु के अबैध खनन कर बेच रहे हैं।ऐसे कई किसान है जो अपने खेतो मे खुदाई कर ट्रेक्टर से बेच रहे हैं।

SULTANGANJ The government's revenue loss from crores of rupees by illegal mining of sand in Shahkund.
बालु की अबैध खनन

जो बालु बेचने वाले ठिकेदार अरुण मंडल शिवशंकरपुर,चनिकलाल यादव बरियारपुर,अरविंद मंडल गोरगम्मा,गौतम विंद सहित अन्य ठिकेदार द्वारा खेतो का अबैध बालु बेच रहे।जो प्रति टेलर तीन हजार रुपया की असुली कर ट्रक मे लोडकर बाहर सफलाई करते हैं।साथ ही शाहकुंड थाना,सीओ,माईनिंग, एंव एस.एसपी की मिलीभगत से बालु की अबैध खनन की बात सामने आ रही ।लेकिन खेतों से खुदाई कर बिना चलान के बालु बेचना अबैध माना जा रहा हैं।इस ओर अबतक कोई अधिकारियों की नजर नहीं पढने से सरकार के करोड़ों रुपये का राजस्व नुकसान होने बात सामने आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *